ताज़ातरीन

अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन ने हटाया चैंबर, कचहरी पर जमकर बवाल

प्रयागराज 11जून :प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर कचहरी के सामने चैंबर और व्यापारियों की दुकानें हटाने के विरोध में बुधवार को आक्रोशित लोगों ने कचहरी के सामने चक्काजाम कर दिया। सड़क पर टिनशेड और टूटे फर्नीचर सड़क पर रखकर आवागमन रोक दिया है। आगजनी भी की गई। इससे कचहरी का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। लक्ष्मी टाकीज चौराहे से ही बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया गया है। आंदोलन के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने बुधवार को भोर में बड़ी कार्रवाई करते हुए विकास भवन और कचहरी के सामने सड़क के किनारे रखे वकीलों के कुर्सी मेज, चैंबर और व्यापारियों की दुकानों को जेसीबी और बुलडोजर से हटवा दिया। सुबह इसकी जानकारी मिलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पुहुंचकर नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ सड़क जाम कर दिया है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *