अब गाड़ियों के हॉर्न से आएगी ढोलक,तबले और बांसुरी की आवाज-नितिन गडकरी

नई दिल्ली 23 अप्रैल : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक नया नियम लाने की सोच रहे हैं। यह नियम गाड़ियों के हॉर्न से जुड़ा है। गडकरी चाहते हैं कि गाड़ियों के हॉर्न में भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की आवाजें हों। जैसे कि ढोलक, तबला और बांसुरी। गडकरी को अपने इनोवेटिव आइडिया के लिए जाना जाता है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार बन गया है। इस खुशी के मौके पर गडकरी ने यह बात बोली। दिल्ली में एक अखबार के स्थापना दिवस पर केंद्रीय मंत्री ने यह बात कही। इसके बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई। लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ लोगों ने इसे अच्छा बताया तो कुछ ने इसे फालतू आइडिया कहा।
गडकरी ने कहा, ‘मैं एक ऐसा कानून लाने की योजना बना रहा हूं जिसमें सभी वाहनों के हॉर्न भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों पर आधारित हों, ताकि वे सुनने में सुखद लगें – बांसुरी, तबला, वायलिन और हारमोनियम जैसे वाद्ययंत्र।’
इंटरनेट पर बनने लगे मीम्स
इस घोषणा के बाद इंटरनेट पर तुरंत मीम्स बनने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘ट्रैफिक जाम जल्द ही म्यूजिक जाम बन जाएगा और लोग ताल में हॉर्न बजाएंगे और सड़कों पर जुगलबंदी करेंगे।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कल्पना कीजिए कोई हाईवे पर तबला की ताल में हॉर्न बजा रहा है और रास्ता देने के बजाय आप खुद ही बीट का आनंद लेने लग जाते हैं!’