अयोध्या में हार पर उमा भारती ने, BJP को अहंकार न पालने की दी नसीहत

30 जून 2024
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की कम सीट आने और अयोध्या में भाजपा की हार को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। कुछ तो वहां के दुकानदारों को बॉयकॉट करने तक की बात कह रहे हैं। और कह रहे हैं कि वे लोग श्री राम को मानने वाले नहीं हैं। अब इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि हर रामभक्त हमें वोट देगा, ऐसा अहंकार हमें नहीं पालना चाहिए।
दरअसल उमा भारती आज थोड़े समय के लिए शिवपुरी पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की अयोध्या में हार को लेकर उन्होंने कहा कि जो भाजपा को वोट नहीं देगा, वो राम भक्त नहीं है। ऐसी शंका भी हमको नही करनी चाहिए। यूपी में हमसे कहीं अनदेखी हो गयी होगी। जिसका परिणाम हमको देखने को मिला है।
बता दें कि कल उमा भारती ग्वालियर पहुंची थी जहां उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अखिलेश यादव के उस बयान जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद को अयोध्या का राजा बताया, इस पर इसे पूर्वजों का अपमान बताते हुए कहा, इससे यह समझ में आता है कि वे पूर्वजों के लिए और परंपराओं के लिए छोटा भाव रखते हैं। अपमानजनक और खिल्ली उड़ाने वाला भाव रखते हैं।