आतिशी 21 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी तारीख तय
नईदिल्ली19 सितंबर:दिल्ली में शनिवार को आम आदमी पार्टी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राष्ट्रपति को अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा भेजने के साथ 21 सितंबर को नई सरकार के गठन का प्रस्ताव भेजा था जिसे मंजूरी मिल गई है।शनिवार को आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे आतिशी के साथ मंत्रिमंडल के साथी भी शपथ लेंगे।
बता दें कि उपराज्यपाल की ओर से एक दिन पहले ही नई सरकार के शपथ ग्रहण के प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेजा गया था। शपथ ग्रहण उपराज्यपाल सचिवालय में होगा। अगर आम आदमी पार्टी इसके लिए किसी और जगह का प्रस्ताव रखती है तो आयोजन वहां भी कराया जा सकता है।
सीएम सुषमा स्वराज के बाद तीसरी महिला मुख्यमंत्री
दिल्ली को कांग्रेस की शीला दीक्षित और भाजपा की सुषमा स्वराज के बाद अब आम आदमी पार्टी की आतिशी तीसरी महिला मुख्यमंत्री पद ग्रहण करेंगी ।
आतिशी की नई कैबिनेट
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ सरकार की नए कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। उम्मीद है कि नई कैबिनेट में सभी पुराने चेहरों को मौका मिल सकता है। वहीं, आतिशी के मुख्यमंत्री बनने से इसमें दो नए चेहरे भी शामिल होंगे। नई कैबिनेट के खाली पदों पर पार्टी क्षेत्रीय व जातीय समीकरण साधने की कोशिश करेगी। इसमें एक अनुसूचित जाति के सदस्य को मौका मिल सकता है। दूसरा पूर्वांचल समेत दूसरे किसी क्षेत्र का हो सकता है।