अपना देश

आधी रात में अमेरिका के विदेश मंत्री ने जयशंकर और शहबाज शरीफ को किया फोन

1मई 2025
कश्मीर के पहलगाम घाटी में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है. ऐसे में अमेरिका ने कूटनीतिक पहल की शुरुआत की है. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बीती रात भारत के विदेश मंत्री एस जयशकंर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को फोन किया और दोनों से बातचीत की.

एस जयशंकर से क्या हुई बात?

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टैमी ब्रूस के हवाले से कहा गया, ‘विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज (01 मई, 2025) भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से बात की. विदेश मंत्री ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की बात कही. अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान दोनों से अपील की है कि वे तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में काम करें.

शहबाज शरीफ से क्या हुई बात?

दूसरी तरफ, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शहबाज शरीफ के साथ भी स्थिति पर चर्चा की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री को क्षेत्रीय हालात पर पाकिस्तान की स्थिति से अवगत कराया. बातचीत के दौरान शहबाज शरीफ ने भारत पर उकसाने का आरोप लगाया. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस के अनुसार, ‘मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ से बात की और पाकिस्तान को भारत के साथ मिलकर तनाव कम करने, सीधे संवाद स्थापित करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया.’ मार्को ने इस अमानवीय हमले की जांच में पाकिस्तानी अधिकारियों से सहयोग करने का आग्रह किया.

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *