अपना देश

आपरेशन सिंदूर में सेना ने जिन खुंखार आतंकियों को पहुंचाया जहन्नुम, आतंकियों की लिस्ट जारी

नई दिल्ली 10 मई :पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने जो बिभत्स कांड को अंजाम दिया था उसके बाद भारत ने आपरेशन सिंदूर नाम से उनके सरपरस्त जो पाकिस्तानी आतंकी कैंपों में आतंक की फैक्ट्री खोले बैठे थे उनपर हमला बोल दिया और उन्हें मौत की नींद सुला दिया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के कई टॉप कमांडर मारे गए हैं। भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। जिन आतंकियों को मार गिराया गया है उनमें कई ऐसे नाम शामिल हैं जो लंबे समय से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। काफी मशक्कत के बाद इन प्रमुख आतंकियों के नाम मिल पाए हैं जो नीचे दिए जा रहे हैं।

1. मुदस्सर खादियां खास उर्फ अबू जुंदाल

इस आपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर मुदस्सर खादियां खास उर्फ अबू जुंदाल मारा गया। वह मरकज तैयबा मुरीदके का प्रभारी था। पाकिस्तानी सेना ने उसे गार्ड आॅफ आॅनर दिया और मरियम नवाज जैसी नेताओं ने उसके अंतिम संस्कार में पुष्पांजलि अर्पित की। उसकी नमाजे जनाजा जमात-उद-दावा के हाफिज अब्दुल रऊफ ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई। जिसमें पाक सेना के एक लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी भी शामिल हुए।

2. हाफिज मुहम्मद जमील : मसूद अजहर का साला

इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हाफिज मुहम्मद जमील भी मारा गया जो आतंकी सरगना मौलाना मसूद अजहर का साला था। वह बहावलपुर के मरकज सुभान अल्लाह का प्रभारी था और जैश के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और फंड जुटाने का काम करता था।

3. मोहम्मद यूसुफ अजहर : घोसी उस्ताद

भारतीय सेना के इस आपरेशन में मोहम्मद यूसुफ अजहर भी मारा गया जिसे घोसी साहब या उस्ताद जी के नाम से जाना जाता था। वह भी मसूद अजहर का रिश्तेदार था और जैश में हथियारों की ट्रेनिंग देखता था। यूसुफ अजहर का नाम कुख्यात आईसी-814 विमान अपहरण केस में भी शामिल रहा है और वह जम्मू-कश्मीर में कई हमलों का मास्टरमाइंड रहा है।

4. कमांडर खालिद उर्फ अबू अकाशा

लश्कर का एक और कमांडर खालिद उर्फ अबू अकाशा भी मारा गया जो अफगानिस्तान से हथियार तस्करी में लिप्त था और जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में शामिल रहा। उसका अंतिम संस्कार फैसलाबाद में हुआ, जहां पाक सेना के अधिकारी और डिप्टी कमिश्नर भी पहुंचे।

5. मोहम्मद हसन खान

इस लिस्ट में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा मोहम्मद हसन खान भी शामिल है। ये पीओके में जैश के आपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था। वह जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के समन्वय में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *