इन्डियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष बने डॉ गनी
प्रदेश कार्यकारिणी की अहम मीटिंग में लिया गया फैसला
लखनऊ13सितंबर:मुरादाबाद (सम्भल ) नगर के हुसैनी रोड पर स्थित मैरिज हाल में इन्डियन यूनियन मुस्लिम लीग के तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता इशरत हुसैन एडवोकेट व संचालन राष्ट्रीय सचिव कौसर हयात खान ने किया । राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्व सम्मति से प्रदेश की नई कमेटी का गठन किया
जिसमे प्रदेश कार्यवहाक अध्यक्ष डॉ नजमुल हसन गनी को सर्व सम्मति प्रदेश अध्यक्ष चुना गया जबकि मोहम्मद मुकीम कुरैशी संभल वा मुहम्मद जावेद लखनऊ को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौपी गई
कानपूर के मोहम्मद अतीक को प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया गया
बैठक के दौरान नव न्युक्त प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की प्रदेश में 2020 में पार्टी हाई कमान को रिपोर्ट दे कर सर्व सम्मति से कमेटी का गठन किया गया था
प्रदेश कमेटी ने मुस्लिम लीग के जनाधार को बढ़ाने के बजाय जनाधार को कम कर दिया गया
इसकी वजह कमेटी द्वारा समय समय पर बैठको का आयोजन भी नहीं कराया गया इन सभी को देखते हुवे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उतर प्रदेश मुस्लिम लीग की कमेटी को भंग कर दिया था
जिसके बाद संभल में एक बैठक का आयोजन कर नये पदअधिकारियो को मनोनीत किया गया इस दौरान बैठक में इशरत हुसैन प्रदेश उपाध्यक्ष, ,मुहम्मद इद्रीस प्रदेश सचिव,डॉ कलीम अशरफ़ प्रदेश सचिव,मुहम्मद नसीम अल्वी प्रदेश सह सचिव, खान मुबीन प्रदेश सह सचिव,मुहम्मद अतीक प्रदेश सह सचिव,वाहिद ,नसीम अल्वी, परवेज अदि लोग मौजूद रहे ।