उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन पर खुद को मजबूत करेगा संघ

लखनऊ10जून2021: पिछले एक सप्ताह से देश और उत्तर प्रदेश की सरकार को हुए नुकसान की भरपाई के लिए संघ नेताओं ने रात- दिन एक कर दिये l संघ प्रमुख मोहन भागवत, संघ के सेकंड मैन दत्तात्रेय होसबोले, संघ की ओर से भाजपा में नियुक्त राष्ट्रीय महासचिव, राज्यों के संगठन मंत्रियों के मंथन से प्रदेश और देश की सरकार में बड़े बदलाव की अटकलें तेज हो गई थी l बहरहाल, यूपी में योगी जी को अभयदान मिलने के बाद जल्द ही भाजपा की राजनीति में बड़ा बदलाव नज़र आएगा। संघ अब भाजपा के क्षेत्रीय क्षत्रपों की मज़बूत करने की रणनीति पर काम कर रहा है इसकी शुरुआत लखनऊ से हुई है राजस्थान की राजनीति में हाशिए पर दिन काट रही वसुंधरा राजे की जल्द ही संघ में पेशी होने वाली है २०१४ के बाद भाजपा के नेता रेशमबाग ( नागपुर का संघ मुख्यालय) का रास्ता भूल गए थे। कोई मुख्यमंत्री या बड़ा नेता वहाँ मत्था टेकने नही जा रहा था,लेकिन अब ऐसा नही होगा, उत्तर प्रदेश की राजनीति के ज़रिए संघ ने यह साफ संदेश दे दिया कि भाजपा का मक्का मदीना दिल्ली नही, रेशमबाग नागपुर है उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह ( मोहन भागवत जी के निर्देश पर ) भाजपा अध्यक्ष का संदेश लेकर राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष से मिले थे योगी जी को बता दिया गया है कि सीएम आप ही रहेंगे। चुनाव बाद सरकार बनती है तो अगले मुख्यमंत्री भी योगी जी होंगे ( सूचनार्थ राज्यपाल एंड विधानसभा अध्यक्ष) स्वतंत्र देव जी को भी एनर्जी मिल गयी है राधा मोहन सिंह से मुलाक़ात के बाद उनकी रफ़्तार तेज हो गयी है l