पूर्वांचल

ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज संगठन द्वारा वाराणसी में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

वाराणसी 16 जून :मैदागिन गोलघर में स्थित पराणकर भवन सभागार में रविवार को आयोजित 10वीं एवं 12वीं के मेधावी सोनार समाज के छात्रों के सम्मान समारोह में जनपद के विभिन्न संगठन के पदाधिकारी एवं आसपास के जिला अध्यक्ष तथा मिर्जापुर प्रयागराज गाजीपुर चंदौली भदोही जिले से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,

मुख्य अतिथि प्रो फेसर महेंद्र मोहन वर्मा,विशेष आग्रह अतिथि मुकुल वर्मा,विशिष्ट अतिथि हसराज विश्वकर्मा,पृथ्वीपाल सिंह स्वर्णकार,विजय सर्राफ एवं वाराणसी के विभिन्न व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों में से दिलीप सोनी,सत्यनारायण सेठ विष्णु दयाल सेठ,जीतेन्द्र सेठ, कमल कुमार सिंह,सतीश वर्मा,शुभम सेठ,(गोलू) के अलावा बलियाअध्यक्ष,चंदौली जिलाध्यक्ष सुरेश सेठ की टीम,गाजीपुर से मनोज वर्मा जिलाध्यक्ष की टीम तथा जंगीपुर अखिल भारतीय स्वर्णकार कमेटी की टीम और मिर्जापुर से भी उपस्थित रही साथ ही जनपद में विभिन्न सरकारी बिजली एवं रेलवे विभाग से दिनेश वर्मा अशोक सिंह सर्राफ आदि अन्य भी सम्मानित जनों ने अपनी बहुमूल्य उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप दिया कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी श्री राजीव वर्मा जी के द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम संचालन प्रदेश महामंत्री अविनाश सेठ एवं प्रदेश मंत्री डॉक्टर विनोद वर्मा  के द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रमुख

सम्मानित बच्चों के नाम

लकी सेठ,कामना वर्मा,जिया वर्मा,विदुषी वर्मा,शिवानी सोनी विशाल वर्मा,आदर्श सोनी,ऋषभ सेठ,ओजषी वर्मा,आदित्य सेठ अंकित सेठ,शिवांगी वर्मा,प्राजंलि वर्मा,वैष्णवी सेठ,खुशी सोनी रिया सेठ,सूर्यांश वर्मा,मुकुंद वर्मा ऋषभ वर्मा,उत्कर्ष सेठ,प्रिंस सेठ दीक्षा सेठ,दिव्यांशी वर्मा,सारण्य सिंह स्वर्णकार आदि अन्य भी।
कार्यक्रम की शुरुआत विगत कुछ दिनों पूर्व अहमदाबाद में हुए असहनीय हृदयविदारक प्लेन क्रैश हादसे में मृत व्यक्तियों के लिए 2 मिनट का मौन धारण करने के पश्चात् मां सरस्वती एवं संत नरहरी दास के चरणों में श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर 96 वर्षीय दिग्विजय सिंह स्वर्णकार जी के हाथों दीप प्रज्वलित कर हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वी पाल सिंह जी ने कि। कार्यक्रम में संगठन के प्रमुख जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई जिसमें- जिला महामंत्री अमित सेठ जिला कोषाध्यक्ष मनोज सेठ जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सेठ जिला चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा जिला प्रमुख महासचिव गोपाल सेठ जिला संगठन मंत्री आनंद सेठ जिला वरिष्ठ मंत्री मनीष सेठ जिला मंत्री मोनू सेठ भरत सेठ दुर्गा सेठ एवं सदस्य तथा कार्य समिति में विकास सेठ प्रतीक सेठ कृष्णा सेठ सागर सेठ विजय वर्मा अरविंद सेठ अन्य आदि।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *