कल रात वाराणसी के होटल में शराब, ड्रग्स की रेव पार्टी
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कल 02 जून 2021 की रात में होटल कम्फर्ट इन, कैंटोनमेंट थाना कैंट, वाराणसी में कथित रेव पार्टी की शिकायत की है.
पुलिस कमिश्नर वाराणसी सहित अन्य को भेजे अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें कल रात ही होटल कम्फर्ट इन, कैंटोनमेंट में तमाम अमीर घरों के युवा लोगों द्वारा कथित रूप से एक रेव पार्टी किये जाने तथा इसमें शराब, गांजा सहित अन्य बड़े मादक द्रव्यों का प्रयोग करने के संबंध में कुछ फोटो तथा विडियो प्राप्त हुए. उन्होंने शामिल युवाओं में कई लोगों के नाम भी बताये हैं.
अमिताभ ने कहा कि ये तथ्य अत्यंत गंभीर हैं क्योंकि जब वाराणसी में संभवतः अभी भी होटल, रेस्तरां आदि खोलने के आदेश नहीं हुए हैं तो यह होटल कैसे खुला, फिर यहाँ लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी कैसे हुई तथा वह भी एक ऐसी पार्टी जिसमे कथित रूप से इस प्रकार शराब तथा मादक द्रव्य का प्रयोग किया गया?
उन्होंने इन तथ्यों की जाँच तथा कार्यवाही की मांग की है.
Attached- शिकायती पत्र, विडियो
डॉ नूतन ठाकुर
# 9415534525