पूर्वांचल
काशी के बटुकों ने निकली तिरंगा यात्रा, देश भक्ति संगीत और जयकारे से गुंजी सड़के
वाराणसी 14 अगस्त :हर घर तिरंगा’ अभियान भी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों से खासकर जुड़ा हुआ है जिसे पूरे देश में चलाया जा रहा है। ऐसे में तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति और देशप्रेम को दर्शाया जा रहा है तो कहीं तिंरगे के साथ पद यत्रा भी आयोजित हो रही हैं। आजादी के 78 साल पूरे होने जा रहे हैं। देश की आजादी की सालगिरह मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में ‘हर घर तिरंगा’ रैली अभियान के तहत जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में आज काशी के बटुकों एक विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति के जज्बे का नया कीर्तिमान स्थापित किया।ढाई हजार बच्चों के साथ निकला हुआ यह तिरंगा यात्रा शिवपुर से निकलकर कचहरी तक पहुंचा।बटुकों के हाथों में ध्वज और मुंह पर मां भारती के शान में जयकारे कुछ ऐसा ही दृश्य समूचे रास्ते में इस यात्रा में दिखा।