काशी में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का राम मंदिर में दर्शन से इन्कार सरकार से कर दी मांग
वाराणसी 16 दिसंबर :अयोध्या में भव्य श्री राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है तथा श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी चल रही है लेकिन प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक विवाद गहराता आ रहा है ज्योतिष पीठाधीश्वर के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने घोषणा की है जब तक गौ माता की हत्या पर कठोर प्रतिबंध नहीं लगता और गौ माता को राष्ट्रीय गौ माता घोषित नहीं कर देते हैं तब तक राम मंदिर में दर्शन करने नहीं जाऊंगा। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का दावा है कि चारों पीठों के शंकराचार्य ने समर्थन और अशिवाद दिया है तथा ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्म दास महाराज ने कहा कि जब तक गौ माता को राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा प्राप्त नहीं करतीं हैं सरकार
तब तक श्री राम लला के दर्शन नहीं करेंगे जहे पूरा जीवन निकल जाऐ।जब हमारे गुरुदेवो का सम्मान नहीं होगा तो हम उन्हीं संत समाज के अंश है और भारत देश के सभी संत समाज को आभान करते हैं एकजुट होकर संत समाज एकता को मजबूत करें। और इस कलियुग में बलिदान के लिए तैयार हो गए। हमारे इष्ट शंकराचार्यो का निर्देश है। ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के साथ अन्य सभी गौ भक्तो से आभान करते हैं संत धर्म दास महाराज
जीवन केवल एक बार मिलता है जो अच्छे कामों के लिए आगे बढ़कर सहयोग करें और गौ माता को राष्ट्रीय गौ माता घोषित करें राज्य सरकार और केंद्र सरकार से गुहार लगाते हैं
बीस दिसम्बर तक भारत देश के सभी मुख्यमंत्रियों को ज्ञापन भेजेंगे संत धर्म दास महाराज और राष्ट्रीय पति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे।गौ माता को राष्ट्रीय गौ माता दर्जा दें नहीं तो सरकार के खिलाफ आवाज उठेंगी।जो भारत देश के सभी राज्यों से निकलेगी।