पूर्वांचल
काशी विद्यापीठ : कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण
वाराणसी 3 सितंबर :महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार को कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने पंत प्रशासनिक भवन स्तिथ कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कुलपति प्रो. त्यागी ने सभी कार्यालयों की फाइलों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों का बारिकी से परीक्षण किया। साथ ही जरूरी सुझाव भी दिया। इस दौरान कुलपति ने वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन, उपाधि अनुभाग, अति गोपनीय, कुलानुशासक कार्यालय, संपत्ति आधिकारी कार्यालय, अभियंत्रण विभाग, जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, शोध अनुभाग, समिति अनुभाग, जनसूचना अधिकारी प्रकोष्ठ, यूजीसी अनुभाग, परीक्षा विभाग आदि का निरीक्षण किया।