काशी सत्संग मंडल के तत्वाधान में काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी परिसर में श्रीराम जन्म धूमधाम संपन्न

वाराणसी 17 फरवरी :श्री काशी सत्संग मंडल के तत्वाधान में काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी परिसर में राम जन्म धूमधाम से मनाया गया समारोह के मुख्य अतिथि सुभाष से माननीय सूचना आयुक्त राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश थे इस उपलक्ष में बधाई गीत गाय गए श्री कैलाश मठ के बटुकों को शिक्षा के क्षेत्र में और वेद पाठ के क्षेत्र में काशी रन से माननीय सुभाष चंद्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया बटको के वेद मंत्र और ब्राह्मणों के वेद मंत्र से पूरा ज्ञानवापी परिषद भोज उठा श्री काशी सत्संग मंडल संस्था के कार्यकारी के द्वारा माननीय आयुक्त महोदय को एवं जौनपुर के उप जिला मजिस्ट्रेट को स्मृति दिन प्रदान कर सम्मानित किया गया संकट मोचन दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष श्री काशी विश्वनाथ ज्ञान से अलंकृत किया गया काशी विश्वनाथ न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडे ने समारोह की अध्यक्षता की संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष ने उन्हें चांदी का सिक्का राम जन्म के बधाई के उपलक्ष में सभी अतिथियों को भेद किया एवं भक्तों एवं सेवा में लगे सभी सुरक्षा अधिकारी को चांदी का सिक्का वितरण किया गया श्री राम जन्म के उपलक्ष में 51 सेठूरा भगवान को भोग लगाया गया एवं 56 भोग अभी भगवान को अर्पण किया गया श्री राम दरबार की भव्य आरती उतारी गई जय श्री राम एवं हर हर महादेव की नारे से काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी परिसर गूंज उठा विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव विधि प्रकोष्ठ डॉक्टर जितेंद्र तिवारी डॉक्टर मुकेश कुमार शुक्ला को भी काशी से अलंकृत किया गया समारोह में मुख्य रूप से चंद्रशेखर सिंह मीडिया प्रभारी सुरेंद्र अग्रवाल राधे श्याम लोहिया गोपीनाथ सुनील शर्मा डॉ प्रेम प्रकाश पांडे नवीन पाठक लल्लन प्रसाद प्रजापति अमन कुमार शक्ति आदि लोग उपस्थित थे