केंद्रीय कोयला मंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा, कोयले की उपलब्धता पर अधिकारियों संग करेंगे मंथन

रायपुर/बिलासपुर13अक्टूबर: केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. वे कुछ ही देर में विशेष विमान से बिलासपुर पहुंचेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री बिलासपुर से गेवरा जाएंगे। वहां वे एसईसीएल के सीएमडी सहित प्रमुख अधिकारियों के साथ कोयले की उपलब्धता और भविष्य की जरूरतों पर चर्चा करेंगे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में गेवरा बड़े कोयला खदानों में से है। हाल ही देश में कोयले की कमी को लेकर केंद्र, राज्य सरकारों के निशाने में है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री के इस दौरे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
केंद्रीय कोयला मंत्री के दौरे को इसलिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां की आवश्यकता के अनुरूप कोयले की उपलब्धता की समीक्षा की थी और 29500 मीटरिक टन कोयला उपलब्ध कराने की मांग की थी। इस पर एसईसीएल के सीएमडी अंबिका प्रसाद पंडा ने सहमति दे दी थी। केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में इस पर अंतिम मुहर लग सकती है।