कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए, इलाहाबाद हाईकोर्ट से कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूल बंद करने की मांग
31अगस्त2021
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर कम होने के बाद 6 से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए है। वहीं, एक सितंबर से प्रदेश सरकार कक्षा 1 से 6 तक के स्कूल खोलने जा रही है। इससे पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है।
इस याचिका में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने बताया कि 18 अगस्त को जारी कक्षा एक से 8 तक के स्कूल खोलने के आदेश को भी रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में सत्र 2021-22 में स्कूलों को ऑनलाइन मोड़ में ही खोलने की मांग की गई है।
प्रदेश भर में बच्चों के लिए अलग से किए गए चिकित्सा व्यवस्था के इंतजाम की भी जानकारी मांगी गई है। 18 वर्ष से कम उम्र के छात्रों के स्कूल खोलने पर वैक्सीनेशन फैसिलिटी को लेकर भी जानकारी मांगी गई है। हाईकोर्ट में दाखिल पत्र याचिका को सरकारी वकील ने नोटिस में लिया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुछ स्कूलों को 16 अगस्त से कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए खोला गया था। सख्त कोविड प्रोटोकॉल और सीमित उपस्थिति के साथ क्लासेज़ शुरू की गई। राज्य सरकार ने पहले कहा था कि रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से, कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोल दिए गए, जबकि कक्षा 1 से 5 तक के लिए 1 सितंबर से स्कूल खोलने पर विचार किया जा रहा है।