खेल प्रेमियों द्वरा काशी मे भारतीय हॉकी टीम की जीत के लिए हनुमान जी का हवन पूजन किया
वाराणसी 3अगस्त: भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक में चल रहे हाकी मैच में बेल्जियम से जीत दिलाने की कामना को लेकर जगन्नाथ मंदिर अस्सी स्थित हनुमान मंदिर में विशेष पूजन अर्चन किया गया। समाजसेवी रामयश मिश्र के संयोजन में सीपी जैन कृष्ण मोहन पांडे एवं पहलवान मनोज यादवने हनुमान जी का विशेष पूजन अर्चन किया गया गंगाजल से हनुमान जी को स्नान करा कर उनको तुलसी और गेंदा का माला पहनाया गया एवं उनका पूजन अर्चन कर उनसे भारत को जिताने के लिए कामना की। समाजसेवी रामयश मिश्र ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत 49 साल बाद ओलंपिक में हाकी के सेमीफाइनल में पहुंचा है। और हम हनुमान जी से यही कामना करते हैं कि वह भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में जीत दिलाएं साथ ही उसे फाइनल में भी जीता कर गोल्ड मेडल दिलवाए वही समाजसेवी सी पी जैन ने कहा कि यह गर्व की बात है कि आज हमारी भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक का सेमीफाइनल खेल रही है और हम लोग हनुमान जी से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि वह सेमी फाइनल जीतने के साथ गोल्ड मेडल लेकर देश में आए। कृष्ण मोहन पांडे ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय खेल हाकी है और 49 साल बाद भारत सेमीफाइनल खेल रहा है और हनुमान जी से हम लोग यही विनती किए हैं जो भारत को सेमीफाइनल जिताने के साथ-साथ हाथी का फाइनल भी जीता है और अपने देश में गोल्ड मेडल आए इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे। भवदीय