पूर्वांचल

गाजीपुर में दर्दनाक हादसा:टेंट में उतरा करंट, सिपाही समेत चार की मौत

गाजीपुर/वाराणसी 21 मई :उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के पिपनार गांव में बुधवार सुबह काशीदास बाबा पूजन की तैयारी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। बांस लगाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सात लोग करंट की चपेट में आ गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

हादसा सुबह करीब 6:30 बजे उस समय हुआ, जब गांव में काशीदास पूजन के लिए मंडप बनाने और झंडा लगाने का कार्य चल रहा था। बांस का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन तार से टकरा गया, जिससे एक के बाद एक लोग करंट की चपेट में आ गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल मऊ जिले के फातिमा अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की पहचान रविंद्र यादव (28), अजय यादव, छोटेलाल, और अमन यादव (22) के रूप में हुई है। रविंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल थे और आंबेडकर नगर जनपद में तैनात थे। घायलों में अमेरिका यादव (16), संतोष यादव (25), और जितेंद्र यादव (16) शामिल हैं, जिनका इलाज फातिमा अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन गंभीर घायलों का उपचार जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, कासिमाबाद सीओ, थानाध्यक्ष तारामती यादव सहित कई थानों की पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। एसडीएम मनोज कुमार पाठक ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और लेखपाल को जांच कर शीघ्र रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

हादसे के बाद अस्पताल में मृतकों के परिजनों का जमावड़ा लग गया। महिलाएं बिलख रही थीं और गांव में मातम का माहौल है। इस वार्षिक पूजन में आसपास के जिलों से हजारों लोग शामिल होने वाले थे, लेकिन इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गए हैं।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *