राजनीति
चाचा को नेता प्रतिपक्ष न बनाने पर अखिलेश पर केशव प्रसाद मौर्य किया बड़ा हमला
लखनऊ 29 जुलाई :समाजवादी पार्टी ने वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है. माता प्रसाद सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में आते ही जमकर सरकार को घेरने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि चाचा शिवपाल की पीठ पर छुरा घोंपा है. केशव मौर्य ने X पर लिखा, ”कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी की नेता प्रतिपक्ष चुनते ही असलियत सामने आने से सपा में PDA चालीसा पढ़ने वाले पिछड़ों दलितों के समर्थन से चुनकर आए नेताओं में मायूसी है. भाजपा में सबका साथ विकास और सम्मान है. 2027 में 2017 दोहराना है. कमल खिला है फिर खिलाना है.”