पूर्वांचल

जेल में बंद नेताओं एवं विधायक पुत्र से मिला सपा का प्रतिनिधिमण्डल

वाराणसी 23 सितम्बर: जिला कारागार में बन्द समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य मूलचंद यादव, वाजिदपुर के प्रधान लालमन यादव एवं भदोही के विधायक जाहिद बेग के पुत्र जईम बेग एडवोकेट से मिलने सपा का प्रतिनिधिमंडल चंदौली के सांसद श्री वीरेन्द्र सिंह एवं जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ के नेतृत्व में मिलने पहुँचा। वहां पहुचने पर पता चला कि लालमन यादव और मूलचंद यादव कचहरी पेशी पर गए है। प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने विधायक पुत्र जईम बेग एडवोकेट से मिलकर उनका हाल चाल लिया और कचहरी जा कर लालमन और मूलचंद यादव से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।
जेल से निकलने के बाद सांसद वीरेन्द्र सिंह एवं जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार लगातार लोकतंत्र पर प्रहार कर रही है और तानाशाही को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है।
भाजपाई पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर राजनीतिक विरोधियों को फंसाने की साजिश और षडयंत्र करते हैं। भाजपा सरकार में अवांछित तत्वों को बढ़ावा मिलता है और निर्दोषों को फंसाया जाता है। जाति धर्म देखकर सजाएं तय की जाती है। सत्ता दल से जुड़े असामाजिक तत्वों को छूट मिलती है और विपक्षियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई में देर नहीं लगती। इसीलिए अपराध कम होने के बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रिपोर्ट लिखवाने की जटिलता के कारण कितने अपराध दर्ज ही नहीं हो पाते हैं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं। आम जनता भाजपा के कारनामों से त्रस्त है। भाजपा सरकार में एक तरफ जहां अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है वहीं भ्रष्टाचार और लूट का धंधा भी चरम पर है। भाजपाई सत्ता संरक्षण में सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। गरीबों की जमींने छीन रहे हैं। उनकी कहीं सुनवाई नहीं।

प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री सांसद वीरेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, पूर्व प्रत्याशी दक्षिणी विधानसभा किशन दीक्षित, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी उमेश प्रधान एवं सुनील यादव शामिल थे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *