राजनीति

झांसी हादसा: योगी सरकार परबरसे रणदीप सुरजेवाला, कहा- जिनके बच्चे नहीं वो बच्चों का दर्द क्या जानें

नई दिल्ली 17 नवंबर :उत्तर प्रदेश के झांसी में अस्पताल में 10 नवजात बच्चों की मौत को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है, कांग्रेस ने कहा जिसे बच्चा नहीं है वो क्या जाने उसे खोने का दर्द क्या होता है.’

झांसी की घटना को लेकर नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को झांसी हादसे को लेकर घेरा है.

कांग्रेस ने सीएम योगी को घेरा

सुरजेवाला ने कहा, ’10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. उस मां के आंसू और भावना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता जिसने अपनी औलाद को खो दिया है. ये हादसा नहीं ये संस्थागत हत्या है.

उन्होंने आगे कहा, ये बांटो और काटो की बात करते हैं, योगी आदित्यनाथ ने शादी नहीं की ये उनका व्यक्तिगत निर्णय है, उन्होंने संन्यास लिया ये भी व्यक्तिगत निर्णय है लेकिन काश उनके बच्चे होते तो वो ये जान पाते बच्चा खोने का क्या दर्द होता है, वो इसे समझ पाते.

बता दें कि शुक्रवार की रात को झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने की वजह से एनआईसीयू वार्ड में मौजूद 10 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 17 की हालत गंभीर है. घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. बिलखते माता-पिता और नर्सिंग स्टाफ इधर-उधर भागते हुए नजर आए. अभी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें पता नहीं चला है कि उनका बच्चा जिंदा है नहीं.

शुक्रवार की रात को हुआ हादसा

वहीं इस घटना को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) सचिन माहौर ने बताया कि एनआईसीयू में कुल 54 नवजात शिशु भर्ती थे. रात करीब 10:30 से 10:45 के बीच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग तेजी से फैल गई, जिससे अंदर वाले यूनिट में ज्यादा नुकसान हुआ और कई बच्चों की झुलसने से मौत हो गई.

सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को दुखद बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी. डीजीएमई, फायर और इलेक्ट्रिक विभाग की संयुक्त रिपोर्ट के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *