ट्रंप पर गोलीबारी को लेकर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने हमले की कड़ी निंदा की
नई दिल्ली 14 जुलाई :अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक चुनावी रैली के दौरान गोली मार दी गई। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पेन्सिलवेनिया के न्यू यॉर्क में एक चुनावी रैली कर रहे थे, तभी उन पर यह हमला हुआ। अब इस घटना पर कई बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस घटना पर पीएम मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, उन्होंने कहा, मैं अपने मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं।
राजनीति और बहुमत वाली सरकार में हिंसा की बहुत बुरी स्थिति होती है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और ईश्वर से प्रार्थनाएं दिवंगत लोगों, घायलों और अमेरिकी जनता के साथ हैं। राहुल गांधी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि इस तरह की घटनाओं की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। पेन्सिलवेनिया में एक चुनावी रैली में गोलीबारी के दौरान ट्रंप के कान में गोली लगने से वे घायल हो गए थे।
उन्होंने आगे लिखा, ‘पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले से मैं बेहद चिंतित हूं। इस तरह के हमलों की यथासंभव कड़ी निंदा की जानी चाहिए।’ हमले में शूटर समेत दो लोग मारे गए जानकारी के लिए बता दें कि हमले के दौरान ट्रंप पर लगातार कई राउंड गोलियां चलाई गईं। इसके बाद उन्हें तुरंत ही सहायता दल ने इवेंट सेटिंग से बाहर निकाल दिया। ट्रंप को जब गोली मारी गई तो अमेरिकी पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई की, हमले में शूटर समेत दो लोगों की मौत हो गई है।