विदेश
तालिबान की अमेरिका को चेतावनी, 31 अगस्त के बाद भी रही सेना तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे
23अगस्त2021
काबुल। तालिबान ने अमेरिका को धमकी दी है कि 31 अगस्त के बाद भी अगर सेना अफगानिस्तान में रही तो उन्हें अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से भी बयान आया है कि 31 अगस्त तक उनकी कोशिश है सभी अमेरिकी सैनिकों को बाहर निकाल लिया जाये। लेकिन इस बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वह अमेरिका से अपील करेंगे कि लंबे वक्त तक सैनिकों को काबुल में ही रखा जाये। जॉनसन ने इसी मसले पर जी-7 देशों की मीटिंग बुलाई है, जिसमें प्रस्ताव रखा जाएगा कि अमेरिकी सेना को लंबे वक्त तक काबुल में रुकना चाहिए. क्योंकि अभी भी बचाव अभियान खत्म नहीं हुआ है।