ताज़ातरीन
तीन दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे रक्षा मंत्री, कहीं ये खास बातें
27जून2021:लद्दाख रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे। इस दौरान वह लेह में पूर्व सैनिकों से मिले औऱ उन्होंने कहा कि, हमारी सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में कितना सम्मान है ये बताने की जरूरत नहीं है। 30-40 वर्षों से वन रैंक, वन पेंशन की समस्या चली आ रही थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया है। बता दें कि राजनाथ सिंह लेह में सैन्य अभियानों की तैयारियों का जायजा लेंगे।मई से चल रही चीन और भारत के बीच के तनाव को दूर करने के लिए दोनों देशों के राजनायिकों के बीच वार्ता हुई है। बता दें कि रक्षा मंत्री सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।