दागी पुलिसवालों की थानों में नहीं होगी तैनाती : योगी
लखनऊ 6 अगस्त :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दो टूक कहा कि दागी पुलिसकर्मियों को थानों में अहम पदों पर तैनाती न दी जाए। साथ ही किसी भी जिले में खनन माफिया न पनपने पाएं। गोण्डा में सोमवार को मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में देवीपाटन मंडल के जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी सोमवार को करीब चार घंटे तक शहर में रहे। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस पहुंचकर जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं से भेंट की। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में अफसरों से विकास कार्यों की बिंदुवार जानकारी ली। यहां पर मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के एसपी से साफ कहा कि दागी छवि के पुलिसकर्मियों को थानों में कोई अहम पद न दिया जाए। जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जिलों में अपराधों पर पूरी तरह से लगाम लगाएं। जिन अराजक तत्वों से खतरा हो उनको चिह्नित कर जेल भेजा जाए।