दिल्ली की सीएम बनने के बाद हनुमान मंदिर पहुंची आतिशी
नई दिल्ली 25 सितंबर :दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया। अगले ही दिन वह कनॉट प्लेस स्थित पुराने हनुमान मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंचीं। संकटमोचन के दर्शन कर पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर आए राजनीतिक संकट को दूर करने की प्रार्थना की।
दर्शन के बाद मंदिर से बाहर आने के बाद आतिशी ने कहा कि आज मैंने हनुमान मंदिर में दर्शन किए। हनुमान जी हमारे संकटमोचन हैं। पिछले 2 सालों में आप, दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल को हमारे विरोधियों ने हर तरफ से परेशान किया है। उन्होंने हमें तोड़ने की कोशिश की, हमें दबाने की कोशिश की… लेकिन हनुमान जी ने हर संकट में आप, अरविंद केजरीवाल की रक्षा की। आज मैंने हनुमान जी से बस एक ही मांग की है कि इसी तरह तरह उनकी कृपा हम पर हमेशा बनी रही है, वैसे ही बनी रहे। उनके आशीर्वाद के साथ आगामी चुनावों में अरविंद केजरीवाल को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएं।
आतिशी बनीं दिल्ली की तीसरी महिला सीएम
आतिशी दिल्ली की नई सीएम बन गई हैं। अरविंद केजरीवाल के त्यागपत्र के बाद शनिवार को उन्होंने शपथ ली। राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम हैं। इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं।
अरविंद केजरीवाल को हाल ही में शराब तस्करी मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिली है। हालांकि, कोर्ट ने उन पर कुछ शर्तें लगाई थीं। जैसे, वह सीएम के दफ्तर नहीं जा सकते, किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते, मामले से जुड़े वकीलों को प्रभावित
नहीं कर सकते और मामले की जांच में कोई टिप्पणी भी नहीं कर सकते। जमानत पर रिहा होने के बाद केजरीवाल ने कहा था, “अगर जनता मुझे सच्चा मानती है और मुझे फिर से चुनती है तो मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा।