अपना देश

दिल्ली से ढाका के बीच उड़ाने रद, एयर इंडिया और इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली 6 अगस्त :बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद दिल्ली से ढाका जाने वाली फ्लाइट्स पर भी असर पड़ रहा है। सोमवार को बांग्लादेश जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान दिन में एक बजे गई है। वहीं, बांग्लादेश एयरलाइंस की भी उड़ान को साढ़े छह बजे जाना था, जिसपर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। इस फ्लाइट को संभावित समय करीब नौ बजे रवाना किया जा सकता है। वहीं, एयर इंडिया की शाम पांच बजे ढाका जाने वाली फ्लाइट AI237 रद कर दी गई है।

साथ ही इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

इंडिगो एयरलाइंस ने बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिति को देखते हुए यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एक्स पर इंडिगो ने पोस्ट कर कहा, ढाका में चल रही स्थिति को देखते हुए कल (6 अगस्त) के लिए निर्धारित सभी उड़ानें दुर्भाग्य से रद्द कर दी गई हैं। हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा योजनाओं में काफी असुविधा और व्यवधान हो सकता है और हमें इस घटना के लिए खेद है।

एयर इंडिया ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, बांग्लादेश में राजनीतिक संकट को देखते हुए एयरलाइंस ने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रद कर दिया है। हम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों की सहायता की जा रही है। इसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है।

बांग्लादेश में उथल पुथल के साथ भारत पहुंचीं शेख हसीना

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर लैंड कराया गया। बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पों के बीच तख्तापलट हो गया। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, उसके बाद वो सेना के हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गईं। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सी-130 ट्रांसपोर्ट विमान से हिंडन एयर बेस पर उतरीं। विमान को भारतीय वायुसेना के सी-17 और सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान हैंगर के पास पार्क किया जाएगा। भारतीय वायु सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश से लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस तक विमान की गतिविधियों पर नजर रखी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *