दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला में छोटी सी लंका का हुआ दहन
अयोध्या14अक्टूबर: सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला के मैदान में चल रहे दुनिया की सबसे बड़ी बॉलीवुड सितारों की रामलीला में सिर्फ नाम मात्र के लिए छोटी सी लंका को दहन किया गया। जबकि इस रामलीला को लेकर पूर्व में डिजिटल लंका दहन कराए जाने का प्रचार प्रसार किया गया था। और इस रामलीला में राम के नाम पर करोड़ों रुपयों का बंदरबांट हो रहा है। यह आरोप अयोध्या के संत धर्माचार्य लगा रहे हैं।
अयोध्या की रामलीला को लेकर जिस प्रकार से पूर्व में दावे किए गए करोड़ों दर्शक रामलीला को देखने के लिए जुड़ रहे थे लेकिन वह सभी दावे झूठे साबित हो रहे है। दरसल रामलीला को लेकर आयोजन समिति के द्वारा बॉलीवुड स्टारों से रामलीला का आयोजन किये जाने के साथ डिजिटल लंका का अदृश्य होने वाले राक्षस दिखाई देने के दावे को लेकर प्रचार प्रसार किया गया था। लेकिन वास्तव में रामलीला के दौरान मंचन में सिर्फ कुछ मिनटों के दौरान ही बॉलीवुड कलाकार मंच पर दिखाई दिए तो वहीं न तो डिजिटल लंका दहन हुआ न ही अदृश्य होने वाले राक्षस दिखे। और डिजिटल रामलीला के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ही रही।
अयोध्या लक्ष्मण किला के मैदान में हो रही बॉलीवुड सितारों के रामलीला को लेकर अयोध्या के संत धर्माचार्य नाराजगी सहित साबित होती नजर आ रही है संतों की मानें तो सिर्फ इस रामलीला में राम के नाम पर मोटी रकम लूटे जाने का कार्य किया जा रहा है अयोध्या संत समिति के महासचिव पवन शास्त्री के मुताबिक इस रामलीला का आयोजन परंपरागत रूप से नहीं किया जा रहा है और ना ही पात्र शब्दों का उच्चारण सही रूप से कर रहे हैं। कई प्रकार की त्रुटियां रामलीला के दौरान होती रही है इस बार भी लोगों को इस रामलीला के माध्यम से डिजिटल लंका दहन व अन्य कई कलाकारों के मंचन को लेकर बताया गया था लेकिन सिर्फ करोड़ों का बंदर बांट किया जा रहा है।