पूर्वांचल

नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के जान का सौदा किया है यही है मोदी की गारंटी — अजय राय

वाराणसी 30 अप्रैल :कोविशिल्ड वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी ने ब्रिटिश कोर्ट में यह स्वीकार किया की उसकी वैक्सीन का साइड इफेक्ट है जिससे हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक जैसी गम्भीर व जानलेवा बीमारी हो सकती है आज इसी मुद्दे पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष – प्रत्याशी इंडिया गठबन्धन अजय राय पत्रकार कर कहा कोविशिल्ड वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी ने ब्रिटिश कोर्ट में यह स्वीकार किया की उसकी वैक्सीन का साइड इफेक्ट है जिससे हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक जैसी गम्भीर व जानलेवा बीमारी हो सकती है आज इसी मुद्दे पर लहुराबीर स्तिथि अपने कैम्प कार्यालय पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष – प्रत्याशी इंडिया गठबन्धन अजय राय ने पत्रकार वार्ता की ।

प्रदेश अध्यक्ष व प्रत्याशी इंडिया गठबन्धन अजय राय ने कहा की नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के जान का सौदा किया है यही है मोदी की गारंटी ?एस्ट्रोजेनेका ने ब्रिटिश हाईकोर्ट में माना कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन से TTS (थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम) जैसे गंभीर साइड इफेक्ट हो सकता है।भारत में आक्सफोर्ड – ऐस्ट्रोजेनेका ग्लोबल लेवल पर सीरम इंस्टिट्यूट से बना 80% कोविशील्ड लगवाने वाले सावधान हो जाये ये वैक्सीन खून का थक्का जमा (टीटीएस)रही, जिससे ब्रेन स्ट्रोक,हार्ट अटैक हो रहा क्या यही है मोदी की गारंटी ? दुनिया के पहले राष्ट्राध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री मा.नरेन्द्र मोदी जी है जिन्होने कोरोना के दौरान फोटो लगाकर कोविशील्ड का प्रचार किया बल्कि चुनावो में स्वयं और इनके नेताओ ने वोट भी माँगा क्या देश में वैक्सीन के साइड इफेक्ट से हो रही मौतो पर मोदी जी व भाजपा नेता अपनी जिम्मेदारी लेगें

अजय राय ने कहा की कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गाँधी ने वैक्सीन का विरोध नहीं किया था बल्कि उसके जाँच की बात उठाई थी उन्हें बदनाम किया गया आज सच सामने है।देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब देशवासियो से प्रधानमंत्री मोदी ने ताली थाली बजवा रहे थे दूसरी ओर 52 करोड का चंदा भाजपा आदार पूनावाला (सीरम इंस्टिट्यूट) से लेकर 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के जान का सौदा कर रहे थे क्या यही है मोदी की गारंटी ,लोग कोरोना की अव्यवस्था को भूले नहीं बगैर आक्सीजन और इंजेक्शन के लोग मरे,लाशो को मजबूरन गंगा में बहते देखा है।वहीं हमारी नेता प्रियंका गाँधी और कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना पीडितो,सड़क पर चल रहे भूखे मजदूरो की मदद भोजन,दवा से कर रहे थे तो सरकार मुकदमा कर रही थी।जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था आक्सीजन, इंजेक्शन, हास्पिटल को लेकर जूझ रहे थे तब उ.प्र.मे भाजपा के नेता और मंत्री घरो में दुबके हुए थे वही प्रधानमंत्री मोदी कभी ताली थाली तो कभी दिया जलाकर अपने प्रचार का इंवेट शो कर रहे थे।वही वाराणसी में कांग्रेस के कार्यकर्ता हमलोग बिना अपनी जान का परवाह किये दिन-रात जनता की मदद में जुटे रहे।

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दुर्व्यवस्था इतनी थी कि लोगो को बीएचयू समेत सरकारी और निजी हास्पिटल मे बेड तक नही मिल रहा था बल्कि लोग भ्रष्टाचार और दुर्व्यवस्था के शिकार हो रहे थे।कोविशिल्ड की वैक्सीन आने पर सरकार ने लोगो को सरकार ने इस तरह आवश्यक कर दिया कि लोग कही यात्रा तक नही कर सकते थे वही भाजपा के नेता प्रधानमंत्री मोदी ,अमित शाह लगातार चुनावी राज्यो में कोविशिल्ड पर वोट मांग रहे थे और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां तक कहा की नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की जान बचाई रक्षा की है अब आपकी बारी है कि आप भाजपा को वोट करे जबकि उसी समय बगैर किसी जांच के 52 करोड़ रुपया चंदा सीरम इंस्टिट्यूट के मालिक आदार पूनावाला से लेकर नरेंद्र मोदी जी व पूरी भाजपा ने प्रचार किया व ठेका दिया व 140 करोड़ हिंदुस्तानीयो के जान का सौदा कर दिया जिसका सच दुनिया के सबसे भ्रष्ट घोटाला इलोक्ट्रेल बांड के तहत सामने आया जहां चँदा दो धंधा लो की योजना के तहत किया गया क्या मोदी जी भाजपा के लोग वाराणसी समेत पूरे देश मे कोविशिल्ड को लेकर “Thank You” मोदी जी का बैनर लगाएंगे।आज ICMR क्यों चुप है देश के लोग कोविशिल्ड को लेकर आशंकित है जबाब दे
चंद पैसों के लिए देश की जनता के जान को जोखिम में डालने वाले दरिदों को कांग्रेस की सरकार बनते ही उनकी असली जगह पहुंचाने का काम किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष INDIA गठबन्धन प्रत्याशी अजय राय ,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,फसाहत हुसैन बाबू ,गुलशन अंसारी ,चंचल शर्मा ,अनुभव राय ,मो.उजैर उपस्थिति रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *