नाग पंचमी पर वाराणसी जैतपुरा स्थित नाग कुआ मंदिर में भक्तों का तांता
वाराणसी13अगस्त:नाग पंचमी के पावन अवसर पर जैतपूरा स्थित नाग कुआ में भव्य पूजन अर्चन करने पहुचे श्रदालु हाथो में लावा दूध तुलसी की पत्ती लिए भक्तो ने जय जय कार के उद्घोष के साथ दर्शन पूजन किया मंदिर परिषर में ही नाग कुआं है जिसमे 70 फिट नीच शिव लिंग स्थापित है जहाँ नाग देवता विराजमान है आज खास महत्व इस लिए यह का है कि इसी कूप में पतंजलि ने तपस्या किया था जिसके याद में यह आज विशेष पूजन होता है यहाँ के पूजन से परिवार में सुख शांति आती है सभी सर्प दोष से मुक्ति मिलती है जिस किसी को सर्प दोष होता है यही के दर्शन पूजन से शांत होते है मंदिर के पुजारी कुन्दन पांडेय ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार बड़ी सादगी व लॉक डाउन का पालन करते हुए आज दर्शन पूजन सम्पन्न हो रहा है बाबा से कोरोना खत्म करने की मुरादे मांगी गई वही दर्शनार्थी अमीषा श्रीवास्तव ने बताया कि बड़ा ही जागता यह मंदिर है यहाँ सभी भक्तो की मुरादे पूरी होती है नाग देवता के साथ भगवान शिव प्रसन्न होते है यहां के दर्शन पूजन के बाद घरो में भी महिलाओ ने नाग देवता की फोटो लगा कर विधिवत पूजन अर्चन कर दूध व लावा चढ़ा कर नाग देवता को प्रसन्न कर परिवार के सुखमय की कामना करती है।