निर्भीक पत्रकार अविजित आनन्द के लखनऊ आवास पर धमकी देने नीयत से पहुचे अवांछनीय तत्वो को पुलिस दबोचा
लखनऊ 24 सितंबर: बीती रात समय का उपभोक्ता समाचार के संपादक अविजित आनन्द के आवास पर रात्री लगभग 12 बजे कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा धमकी देने की नीयत से लखनऊ चौक स्थित आवास पर पहुच कर धमकाने का प्रयास किया जिसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गयी सही समय पर पुलिस ने मौके से दो व्यकि को पकड़ा पुलिस द्वारा पूछताछ में एक ने अपना नाम अमर रस्तोगी और दूसरा राजू बाचपेई बताया पुलिस के अनुसार दोनों लखनऊ चौक क्षेत्र के निवासी हैं दोनों ने शराब पी रखी थी और यह UPPCL के MD के पर्सनल सेकेट्री द्वारा भेजे जाने की बात स्वीकार की है जिस सम्बन्ध में रात्री 12 बजे एम डी उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन पंकज कुमार से सम्पर्क किये जाने पर उन्होंने बताया कि शान्तनु द्विवेदी नाम का मेरे कोई पीएस की नियुक्ति नही है और ना ही मेरा और कोई व्यक्तिगत सहायक है वैसे पत्रकार अविजित आनन्द द्वारा चौक थाने में तहरीर दे दी गयी है पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।