पंजाबी हास्पिटल को काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दिया एक लाख एक सौ एक का सहयोग
वाराणसी 6 जून। ऑक्सीजन की किल्लत के मद्देनजर काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल का चैरिटेबल हास्पिटलों को सहयोग का क्रम जारी है। इस क्रम में आज रविवार को अपराह्न काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने तीसरी किस्त पंजाबी हास्पिटल को आक्सीजन सिलेंडर हेतु अस्पताल प्रबंधन समिति के मकुन्दलाल टंडन, डा. अनुराग टंडन व गौतम टंडन को 1,00,101/- (एक लाख एक सौ एक) रुपए धनराशि का चेक प्रदान किया।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल 2,51,000/- माता आनन्दमयी अस्पताल तथा 101001/- मारवाड़ी अस्पताल को सहायतार्थ दे चुका है।
अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि डाॅ भगवान दास अरोड़ा जैसे मनीषी द्वारा स्थापित यह हास्पिटल इस अभावग्रस्त क्षेत्र के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस हास्पिटल का पीड़ित मानवता की सेवा में अनुकरणीय योगदान है।
अस्पतालप्रबंधन ने काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल का सहयोग के लिए आभार जताया।
इसमौके पर मुख्य रूप से संरक्षक अरुण केशरी, महामंत्री राजकुमार शर्मा, उपाध्यक्ष रविशंकर सिंह, अशोक गुप्ता, सरोज सेठ, कोषाध्यक्ष अनिल केशरी, अशोक चौरसिया, सोनालाल सेठ, केशरी नन्दन उपाध्याय, सत्यनारायण सेठ आदि शामिल थे।