परिवहन मंत्री ने औचक निरीक्षण रोक ली बस, बिना वर्दी के मिले ड्राइवर-कंडक्टर और मशीन भी खराब
प्रयागराज11अप्रैल:यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को सिविल लाइंस डिपो की दो अनुबंधित बसों का औचक निरीक्षण किया। वाराणसी जा रही दोनों बसों पर वह औराई में वह बारी बारी से चढ़े और यात्रियों को अपना परिचय बताते हुए सुविधाओं के बारे में पूछा। औचक निरीक्षण के दौरान चालक और परिचालक के वर्दी में न होने पर उन्होंने चेतावनी दी कहा कि मालिक से कह देना वर्दी पहनना जरूरी है, नहीं तो कार्रवाई होगी। परिवहन मंत्री ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसके कैप्सन में उन्होंने लिखा है कि आज प्रयागराज से वाराणसी मार्ग पर परिवहन निगम की बसों का औचक निरीक्षण किया। वीडियो में वह बस पर चढ़ते ही हाथ जोड़कर यात्रियों से बोले नमस्कार मैं परिवहन मंत्री हूं…कोई असुविधा तो नहीं है आप लोगों को ? सब ठीक है? सब के टिकट काटे हैं ना?… आगे वह चालक से पूछते हैं ये अनुबंधित है ?, चालक जवाब देता है जी सर। इसके बाद वह परिचालक से सभी के टिकट काटने आदि की जानकारी लेते हुए यात्रा सीट को चेक करते हैं। बस में साफ सफाई और ड्राइवर से सैलरी और वर्दी के कपड़े में बारे में पूछा। साथ ही सख्त लहजे में कहा कि अगर बिना वर्दी के चलोगे तो समझ लेना फिर, अपने मालिक से भी बता देना। एक यात्री ने इस दौरान बताया कि बस में डर्टीनेस है, इस पर उन्होंने कहा कि सफाई हो रही है, पहले बहुत गंदगी रहती थी। अगर रोडवेज बसों में कोई समस्या हो तो तत्काल परिवहन निगम की सरकारी ट्विटर पर ट्वीट करें, यूपीएसआरटीसी के ट्विटर हैंडल पर शिकायत करें ताकि उसे सुधारा जा सके। इसके बाद इसी वीडियो में एक दूसरे बस में भी वह निरीक्षण करते हैं और परिचालक से टिकट के बारे में पूछते हैं तो जवाब मिलता है मशीन खराब हो गई है। साफ सफाई के बारे में जानकारी लेते हैं। साथ ही यात्रियों से पूछते हैं कि आप लोगों को कैसा लग रहा है।