पहलगाम हमला :पीएम मोदी ने एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह से की मुलाकात

नई दिल्ली 4 मई :भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह से मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में वायुसेना के बड़े अधिकारी भी शामिल रहे। पाकिस्तान से खींचतान के बीच इस मीटिंग को बेहद अहम माना जा रहा है। इससे पहले, शनिवार को नेवी चीफ एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने पीएम से मुलाकात की थी। इससे पहले पीएम मोदी ने आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
एयर चीफ मार्शल और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बैठक प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक के कुछ दिनों बाद हुई है। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीन सेवा प्रमुखों ने हिस्सा लिया। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने एयर चीफ मार्शल के साथ की मीटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर चीफ मार्शल के साथ मीटिंग की है। हालांकि इसमें कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि एयर चीफ मार्शल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुरक्षा की तैयारियों को लेकर जानकारी दी है। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हुई। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। सरकार ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए भारत के राष्ट्रीय संकल्प को दोहराया है। सरकार ने कहा है कि आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों और साजिशकर्ताओं को कड़ी सजा दी जाएगी।
सरकार ने सेना को दी खुली छूट
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। विपक्षी दलों ने सरकार द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ की जाने वाली किसी भी कार्रवाई के लिए पूरा समर्थन दिया है। वहीं सरकार ने भी कार्रवाई के लिए सेना को खुली छूट दे दी है। इधर शुक्रवार को भारतीय वायुसेना ने उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे पर फ्लाईपास्ट और ऑपरेशनल अभ्यास किया। वहीं भारतीय नौसेना ने अरब सागर में युद्ध का अभ्यास करना शुरू कर दिया है। 3 मई से नौसेना लाइव फायल ड्रिल कर रही है। इसका मतलब यह होता है कि वास्तविक युद्ध जैसा माहौल बनाकर युद्ध का अभ्यास किया जाता है।