विदेश
पाकिस्तान मेंभी गूंजा जय श्री राम का नारा, मंदिर मुद्दे पर इकट्ठा हुए हिन्दू
11अगस्त2021
हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ और मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद विश्व भर में पाकिस्तान की निंदा हुई और अब पाक सरकार ने मंदिर को फिर से ठीक करवा कर हिन्दुओ को दिया है। लेकिन इससे पाकिस्तान के हिन्दुओ का आक्रोश कम नहीं हुआ है और मंदिर तोड़े जाने को लेकर कराची में हिन्दुओ ने विरोध प्रदर्शन किया और जयश्रीराम के नारे लगाए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को कराची प्रेस क्लब के बाहर हुए इस प्रदर्शन में हिंदू समुदाय के अलावा भारी संख्या में सिख, ईसाई, पारसी और अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों के हाथों में भगवा झंडा भी लहरा रहा था। जानकारी के मुताबिक, यह प्रदर्शन कराची के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी रामनाथ मिश्र महाराज की अगुवाई में हुआ है।