पूर्वांचल
पार्षद ने किया 7 लाख 98 हजार की लागत से रास्ता निर्माण कार्य का शुभारंभ
वाराणसी 10 दिसंबर :वार्ड नंबर 11 हुकुलगंज के पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने आज बघवानाला क्षेत्र में नगर निगम द्वारा 7 लाख 98 हजार की लागत से अमरनाथ सोनकर के मकान से शोभनाथ के घर तक भूमिगत जल निकासी एवं रास्ता मरम्मत कार्य और छक्कन सोनकर के घर से अशोक सिंह मास्टर के घर तक कच्ची गली में रास्ता निर्माण कार्य का शुभारंभ शिला पूजन के साथ किया । इस अवसर पर पार्षद ने कहा कि हुकुलगंज वार्ड के समग्र विकास के लिए नगर निगम से धन की कमी आड़े नहीं आएगी और क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए किए गए वादानुसार दृणसंकल्पित हूं।
इस अवसर पर प्यारेलाल श्रीवास्तव, सीताराम सिंह, अमरनाथ सोनकर, भोला सोनकर, कुमार विश्वकर्मा, विक्की गुप्ता, बादल सोनकर, मनोज यादव ,मोनल विश्वकर्मा,सूरज गुप्ता, दिलीप कुमार, राकेश जायसवाल सहित दर्जनों क्षेत्रीय जन भी मौजूद रहे।