पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल द्वारा सुगम यातायात व सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु किये गये कार्यों की समीक्षा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
वाराणसी 5 दिसंबर :ट्रैफिक जाम व अतिक्रमण हटाने में रूचि न लेने वाले चौकी प्रभारी का अब होगा सीपी स्तर से निलम्बन ।
ट्रैफिक सुधारने में अभी मात्र 25 प्रतिशत कार्य हुआ है, 75 प्रतिशत और सुधार की आवश्यकता ।
सड़क आमजनमानस के आवागमन हेतु है, सड़कों पर बिल्डिंग मैटेरियल, मलवा, वाहनों की पार्किंग, दुकान लगाने अथवा किसी के अनाधिकृत कब्जे आदि के लिए नहीं है- पुलिस आयुक्त
सड़कों से हटाये जाये अतिक्रमण, अतिक्रमण हटाने में किसी भी प्रकार की ढील न बरतने की दी गई हिदायत ।
यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत सड़कों पर निकलने वाली बारात के संदर्भ में दिये गये निर्देशों का हो कड़ाई से अनुपालन, उल्लंघन करने वालों पर हो विधिक कार्यवाही ।
वाहन चेकिंग के दौरान, स्टंट करने, तेज रफ्तार, बिना नम्बर, मॉडिफाइड साइलेंसर वाहनों के विरूद्ध की जाए सीज की कार्यवाही । बिना नम्बर वाहन चलाने वालों को प्रॉपर वेरिफिकेशन के बाद ही छोड़ा जाए ।
धर्म स्थलों व गीत-संगीत के कार्यकर्मो में तय मानकों से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर/डीजे न बजे ।
आईजीआरएस से प्राप्त होने वाले शिकायत पर, शिकायतकर्ता की शिकायत का पूरी संवेदनशीलता के साथ समाधान किया जाए। शिकायतकर्ता की संतुष्टि व उसका फीडबैक ही अधिकारियों के प्रदर्शन का मानक होगा । ठण्ड के मौसम में चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आउटर व नये बसे कॉलोनियों में रात्रिकालीन बढ़ाई जाए गश्त, चोरी व नकबजनी के अपराध में जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर रखें सतर्क दृष्टि ।
प्रत्येक जोन में एक एसीपी रात्रि कालीन करेंगें गश्त । गश्त के दौरान रात्रि कालीन पीकेट व गश्त ड्यूटी की करेंगें चेकिंग ।
सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता के दृष्टिगत व्यापारियों व आम जनमानस के साथ बैठक कर पूर्व में लगे सीसीटीवी कैमरों के संचालन बनाये रखने व नये सीसीटीवी कैमरों को लगाने हेतु करे प्रेरित ।
06 दिसम्बर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण के दृष्टिगत अनेक संगठनों द्वारा जुलूस व सभाआयोजित की जाती है, तिथि के संवेदनशीलता के दृष्टिगत आवश्यक पुलिस प्रबन्ध किये जाये ।
सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी सीयूजी फोन पर आने वाली कॉलों को शतप्रतिशत करें अटेंड ।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के आगमन/भ्रमण/अवस्थान के दृष्टिगत प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों भ्रमण व निरीक्षण कर, यातायात लाईन स्थित सभागार में जनपद व बाह्य जनपद से ड्यूटी में लगे अधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी तत्पश्चात सुगम यातायात व्यवस्था एवं सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु किये गये कार्यों के संबंध में अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गई । उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन श्री चन्द्रकान्त मीना, पुलिस उपायुक्त यातायात हृदेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल, अपर पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी/उप-निरीक्षकगण उपस्थित रहे