पूर्वांचल की सबसे बड़ी बारसेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव,16 को मतदान और 17 को मतगणना, 7000 अधिवक्ता देंगे मत
वाराणसी 8 दिसंबर :पूर्वांचल की सबसे बड़ी सेंट्रल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 16 दिसंबर को होगा। चुनाव के लिए सेंट्रल बार एसोसिएशन में दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों की बुधवार को अंतिम सूची जारी हो गई। अध्यक्ष और महामंत्री समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 59 प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन पत्रों की जांच के तीन दिन बाद लिस्ट निकाली गई है, इसके लिए कई बार बैठकें हुईं। चुनाव में लगभग 7000 से अधिक अधिवक्ता मतदाता के तौर पर पंजीकृत हैं जो अपना अध्यक्ष और महामंत्री चुनेंगे। 17 दिसंबर को कचहरी परिसर में ही मतगणना होगी।
वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष राधेलाल श्रीवास्तव बताया कि अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद मतदान की तैयारी शुरू हो गई है। इसमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाधयक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त मंत्री प्रकाशन एवं पुस्तकालय, आय व्यय निरीक्षक पदों पर नामांकन किए गए। कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच नामांकन के बाद सूची जारी की गई। वहीं कचहरी परिसर में विभिन्न प्रत्याशियों के लगे बनैर-पोस्टर अब तक न हटने पर वरिष्ठ समिति ने नाराजगी जताई है। कई प्रत्याशियों ने प्रचार सामग्रियां हटा ली हैं जबकि कुछ की यथावत हैं।