पूर्वांचल विद्युत संविदा कर्मचारियों का पूर्वांचल प्रबंध निदेशक कार्यालय पर एक दिवसीय विशाल धरना
Kवाराणसी 3 सितंबर: पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ संबंध अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ एवं भारतीय मजदूर संघ द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के प्रबंध निदेशक कार्यालय पर हजारों की संख्या में विद्युत संविदा / ठेका मजदूरों ने विशाल धरना दिया धरने में वक्ताओं ने कहा कि विद्युत प्रबंधन संविदा /ठेका कर्मियों की समस्याओं पर उदासीन है आए दिन सुरक्षा उपकरण के अभाव में कार्य करते समय दुर्घटनाएं घट जाती हैं विद्युत दुर्घटनाओं में मृत कर्मचारी के आश्रितों को विभाग द्वारा मृतक क्षतिपूर्ति के नाम पर ₹500000 की बीमा राशि दी जाती है जोकि बहुत ही कम है इस राशि को 20 लाख रुपए किया जाए तथा आश्रित परिवार के भरण पोषण की व्यवस्था की जाए।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक कार्मिक शेष कुमार बघेल ने सभा स्थल पर आकर 10 सूत्रीय *ज्ञापन* लिया उन्होंने संविदा मजदूरों के मांगों पर सकारात्मक निर्णय हेतु शनिवार 4 सितंबर को 11:00 बजे संघ के पदाधिकारी के साथ वार्ता की घोषणा की उन्होंने संघ की सभा को अनुशासित शांति पूर्ण के लिए पदाधिकारियों की तारीफ किया उन्होंने कहा कि आपकी खुशहाली से ही उपभोक्ताओं की खुशहाली है।
वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त होने की बात करती है संविदा कारों द्वारा संविदा कर्मियों का आज भी शोषण किया जा रहा है संविदा कार संविदा कर्मियों को सर समय पूरा वेतन नहीं दे रहे हैं इ,पीएफ ,और ई,एस,आई,सी का पैसा नियमित रूप से नहीं जमा किया जा रहा है। संविदा कर्मियों को मौसम के अनुरूप वर्दी भी नहीं उपलब्ध कराई जा रही है लेबर एक्ट के तहत संविदा कर्मी को बोनस का प्रावधान है परंतु कितने दिनों से विभाग में अनुरक्षण और उप केंद्र परिचालन,मीटर रीडर, कैश काउंटर, लोडिंग, अनलोडिंग, ट्रांसफार्मर आदि क्षेत्रो में व्यवस्था चल रही है अभी तक इन संविदा ठेका कर्मियों को बोनस की परिधि मैं नहीं लिया गया एवं संविदा कर्मचारियों का 2019 के पहले के बकाए वेतन का भी भुगतान प्रबंध निदेशक कार्यालय के अधिनस्थ सभी खंडों के कर्मियों का अर्जित दे वेतन बकाया भुगतान 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं किया गया जिस के संबंध में अनेकों बार पत्र के माध्यम से प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी को दिया गया जिसमें अभी तक किसी प्रकार की पहल नहीं किया गया।
मुख्य वक्ता अखिल भारतीय संविदा ठेका प्रभारी माननीय वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर हरियाणा सरकार की तर्ज पर एक निगम का गठन करना चाहिए जिसमें ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर हरियाणा सरकार की तर्ज पर एक निगम का गठन करना चाहिए जिससे इन संविदा कर्मियों का शोषण बंद हो सके और न्याय मिल सके।
पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के महामंत्री ने कहा कि संविदा कर्मियों के रखने का अनुबंध जो विभाग द्वारा किया जाता है वह प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के कार्यालय स्तर से होना चाहिए क्योंकि 2 साल पहले मंडल स्तर से अनुबंध होते थे जिसमें संविदा कारों द्वारा संविदा कर्मियों का शोषण होता था अब वर्तमान में वही प्रक्रिया अपनाई जा रही है जो कि संविदा कर्मियों के हित में नहीं है।
संघ सरकार से मांग करता है कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में भी तेलंगाना प्रदेश की तरह संविदा ठेका कर्मियों को रिक्त पदों पर उनकी योग्यता के आधार पर नियमित किया जाय।
अंत में पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह द्वारा धरना प्रदर्शन में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के सभी अंचलों के विभिन्न जिलों से आय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधित्व पर आभार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ व विद्युत कार्यालय कार्मिक संघ उत्तर प्रदेश वह जिला भारतीय मजदूर संघ जिला कार्यसमिति के नैतिक समर्थन पर भी आभार व्यक्त किया सभा में संविदा कर्मी स्वर्गीय बच्चे लाल के आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना किया गया।
उत्तर प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर राय, अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वश्री राजेंद्र सिंह, ए के श्रीवास्तव अध्यक्ष विद्युत कार्यालय कार्मिक संघ उत्तर प्रदेश, ए पी शुक्ला पूर्व अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ मीडिया प्रभारी ,संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा उप महामंत्री भारतीय रेल मजदूर संघ, सहदेव चौबे बलिया अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, रामकृष्ण गुप्ता संभाग,एपी शुक्ला
प्रमुख, राकेश पांडे विभाग प्रमुख ,जिला अध्यक्ष जमुना पाल, मनोज जायसवाल, राजेश सिंह उपाध्यक्ष गोरखपुर, छोटेलाल मंत्री गोरखपुर, देवेश यादव चंदौली, पंकज सिंह जिला मंत्री बलिया, दिनेश कुमार उपाध्यक्ष पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ वाराणसी, दिनेश यादव जिला मंत्री जौनपुर, लाZलजी प्रधान भदोही, सुधीर पाल, विनय यादव, विजय विश्वकर्मा चकिया, संदीप सिंह धानापुर, दीपक प्रजापति, अलंका मिश्रा, महेंद्र मौर्या, मनोज यादव, कुंज बिहारी, मनोज गुप्ता आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपने विचार दिए।