पूर्वांचल
पूर्वांचल विधुत वितरण का बिजलीघर पानी में डूबा, अधिकारी बे खबर
चंदौली2अक्टूबर: एक रात की बरसात ने चंदौली के सकलडीहा स्थित33/11kv के बिजलीघर में पानी घुस गया क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि इस बिजलीघर का यह नजारा पहली बार नही है जब बरसात होती हैं तो यहा का बिजलीघर पानी में डूब जाता है और क्षेत्रीय विधुत आपूर्ति प्रायः बन्द रहती है आज सुबह4बजे से लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नही हुवी क्षेत्रीय अधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से क्षेत्रीय जनता सम्पर्क करने का प्रयास कर रही है पर सभी के मोबाइल स्विचऑफ है इससे साफ प्रतीत होता है कि उ प्र सरकार के24घण्टे विधुत आपूर्ति के दावे की हवा निकालने के लिए चंदौली जनपद जिम्मेदार अधिकारी आमादा है।