पूर्वांचल

पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के चीफ प्रशासन के दूसरे दिन के दौरे में मिर्जापुर की परखी जमीनी हकीकत

मिर्जापुर12अगस्त:विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ीकरण हेतु मुख्य अभियंता का दूसरे दिन भी जारी रहा दौरामिर्जापुर जनपद के विधुत आपूर्ति की जमीनी हकीकत जानने हेतु नोडल अधिकारी का दूसरे दिन चार बिजली घरों का दौरा-“रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम” के अंतर्गत मिर्जापुर जनपद में जमीनी हकीकत जानने के लिए विद्याभूषण, प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा नामित इस जनपद के नोडल अधिकारी, अनूप चंद्रा,मुख्यअभियंता (प्रशासन), डिस्कॉम मुख्यालय, वाराणसी द्वारा आज विद्युत वितरण खण्ड- द्वितीय, मिर्जापुर के 33 केवी पथरहिया उपकेंद्र,विद्युत वितरण खंड- प्रथम,मिर्जापुर के 33kv राजगढ़ ,33 केवी मड़िहान व 33kv शक्तेशगढ़ उपकेन्द्र का जमीनी हकीकत जाने के लिए इन चारों उपकेंद्र से संबंधित अधिशासी अभियंता (वितरण), संबंधित उपखंड अधिकारी, संबंधित अवर अभियंता(वितरण) एवं अन्य वितरण कर्मचारियों के साथ चारों उपकेंद्र का निरीक्षण किया। अनूप चंद्रा द्वारा बताया कि उपकेंद्रों पर स्थापित ट्रांसफार्मर की क्षमता व विद्युत सप्लाई पर पड़ने वाला लोड का परीक्षण कर डीपीआर तैयार कराया जायेगा जिसे प्रबन्ध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को जल्द ही प्रस्तुत किया जाएगा।अनूप चंद्रा द्वारा यह भी बताया गया कि यह चारों उपकेंद्र के निरीक्षण पूर्ण हो जाने के पश्चात संबंधित जनप्रतिनिधियों से मिलने का प्रयास किया जाएगा जिनसे इस विषय में आवश्यक वार्ता की जाएगी सूत्र बताते है कि वर्तमान परिवर्तकों की वस्तु स्थितियों को भांपते हुए स्थानीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर क्षेत्र के सभी परिवर्तकों की जांच रिपोर्ट मुख्यालय तक देवे अन्यथा बृहद दण्ड के लिए तैयार रहे नामित नोडल अधिकारी के इस आदेश के उपरान्त यह तो साफ है कि क्षेत्रीय विधुत आपूर्ति की व्यवस्था मे स्थानीय तैनात अधिकारियों द्वरा बड़े पैमाने पर लापरवाही बरती जा रही है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *