पूर्वांचल
पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के निदेशक तकनिकी की सूझबूझ से ठेकेदारों का धरना प्रदर्शन समाप्त
वाराणसी21सितंबर:पूर्वांचल विधुत वितरण निगम में ठेकेदारों द्वरा अपने भुगतान के लिए चल रहा आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी रहा ठेकेदार अपने काम का भुगतान समय से न मिलने से नाराज दिख रहे थे और दुशरी ओर प्रबंधनिदेशक विद्या भूषण के आश्वस्त होने के कारण हंगामा चलता रहा पर निदेशक तकनीकी
पी पी सिंह ने मौके की नजाकत को भांपते हुए आंदोलन कारी ठेकेदारों से अनेको चक्र वार्ता कर ठेकेदारों को5अक्टूबर तक भुगतान कराने का अश्वशासन देकर धरना समाप्त कराया पर मजे की बात यह रही कि मामला फाइनेंशियल होने के बावजूद इस पूरे आंदोलन में वार्ता के दौरान फाइनेंस विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नही रहा।