
प्रयागराज19मई :पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की याचिका पर अब हाईकोर्ट में 24 मई को सुनवाई होगी। ज्ञातव्य है कि एमपी-एमएलए कोर्ट गाजीपुर ने गैंगेस्टर के मामले में अफजाल अंसारी को कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई, इसके बाद सजा के आधार पर उनकी संसद से सदस्यता समाप्त हो गयी। इस फैसले के खिलाफ पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया था लेकिन सरकारी वकील के तबियत खराब हो जाने के वजह से अब सुनवाई 24 मई को होगी ।