पोरबंदर में कोस्टगार्ड हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 अधिकारियों की मौत

पोरबंदर 5 जनवरी :गुजरात के पोरबंदर में रविवार को इंडियन कोस्टगार्ड का एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) ‘ध्रुव’ हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में तीन अधिकारियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब हेलिकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान के बाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था।
कैसे हुआ हादसा? –
सूत्रों के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते यह क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में सवार तीनों अधिकारियों ने बचने की कोशिश की, लेकिन दो अधिकारियों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई, जबकि एक अन्य अधिकारी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
अधिकारियों का बयान अभी बाकी –
अभी तक कोस्टगार्ड की ओर से इस हादसे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि कर दी है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे –
यह पहली बार नहीं है जब तटरक्षक बल का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है। दो महीने पहले भी एक कोस्टगार्ड हेलिकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
जांच के आदेश –
इंडियन कोस्टगार्ड की टीम ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। तकनीकी खराबी की वजहों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
यह हादसा एक बार फिर रक्षा सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर रहा है। उम्मीद है कि जांच के बाद हादसे की असली वजह सामने आएगी और सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा।