प्रतिबन्धित प्रजातियों के पक्षियों का अवैध शिकार व्यापार के रोकथाम हेतु चला अभियान, तीन गिरफ्तार
वाराणसी25 सितंबर :वन संरक्षक रवि कुमार सिंह को दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई की सिगरा चौराहे पर प्रतिबन्धित प्रजाति के पक्षियों का अवैध व्यापार किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वन संरक्षक द्वारा क्षेत्रीय वन अधिकारी, वाराणसी एवं वन सुरक्षा दल टीम को निर्देशित किया गया जिसके क्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी, वाराणसी व वन सुरक्षा दल ठीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचते हुए 03 अभियुक्तों को प्रतिबन्धित प्रजाति के पक्षियों प्लम हेडेड पैराकीट रोज रिंगेड पैराकीट एंड मुनिया का अवैध व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया गया एवं अपनी अभिरक्षा में लिया गया।
उक्त अभियुक्तो के विरूद्ध क्षेत्रीय वन अधिकारी, वाराणसी द्वारा वन्य जीव अधिनियम-1972 के अपराध की धारा 9 एवं 51 में मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तो को जेल जुर्माना एवं न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्यवाही की गयी।