प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व पूर्वांचल विद्युत विभाग के बडकऊ खुद उतरे मैदान में
वाराणसी 14 जुलाई माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के 15 जुलाई काशी आगमन को लेकर लगभग सभी विभाग के अधिकारी सक्रिय नजर आ रहे हैं उसी कड़ी में नगर की विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था में कोई व्यवधान न हो सके इसके लिये स्वयं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधनिदेशक यानि बडकऊ विद्या सागर ने खुद मैदान मे उतर कर कमान संभाली है मंगलवार की रात्रि करीब 12 बजे बीएचयू बिजलीघर का औचक निरीक्षण किया इनके साथ डिस्कॉम के सभी डायरेक्टर भी अलग अलग बिजली घरो का निरीक्षण किये जाने की सूचना प्राप्त हुई वैसे पाठकों को याद दिलाते चले कि विगत दिनों अपने आवास मे बैठ कर से कई महीनों से दफ्तर चलाने एवं समीक्षा बैठकों में जाने से बचने के आरोप में पूर्व M D सरोज कुमार को प्रदेश के मुखिया लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने निलम्बन किया था इस सब को देखते हुए इस बार बडका बाबू जी खुद मैदान मे है कि कही ऐसा ना हो जाए कि अब की बार केंद्र द्वारा पोषित योजनाओ के सम्बंध मे जानकारी के अभाव मे प्रधानमंत्री की गाज कही किसी पर ना गिर जाए। खैर
युद्ध अभी शेष है