प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट रोप -वे के बिजली उपकेंद्र का निर्माण कार्य तीसरे दिन भी छात्रों के विरोध के चलते ठप
वाराणसी 26 अक्टूबर : प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट रोप- वे का काम जोरो पर है और इस प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट पर खुद मुख्यमंत्री द्वारा लगातार काशी दौरे के दौरान निरिक्षण किया जाता रहा है इसी बीच रोप -वे के संचलान के लिये बनने वाले विद्युत सब स्टेशन (33/11 केवी) निर्माण कार्य काशी विद्यापीठ के छात्रों के विरोध के चलते लगातार तीसरे दिन भी ठप रहा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग के मुख्य द्वार के बगल में बन रहे उपकेंद्र का काम शनिवार एक बार फिर छात्रों ने बंद करा दिया। मजदूरों सहित कार्यदायी संस्था को चेतावनी भी दी कि बिना इजाजत काम शुरू न करें।
उधर, कार्य रोके जाने की सूचना पर पूर्वांचल-डिस्कॉम प्रबधंन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे थे मगर कार्य शुरू नही हो सका ।
हालांकि,प्रबंधन और सिविल विभाग द्वारा अब तक किसी तरह का पत्राचार नहीं किया है। डीएम के निर्देश पर उपकेंद्र निर्माण के लिए जमीन मिली थी। रोप-वे को बिजली देने के लिए यहां नया उपकेंद्र ललित कला परिसर में पाइलिंग का काम कराया जा रहा था ।
शनिवार को मजदूर काम पर पुनः लगे थे लेकीन दर्जनो की सख्या में छात्र पहुंचे और काम रुकवा दिया। ठेकेदार ने सिविल विभाग के अफसरों को इस बारे में अवगत करा दिया।
इस बात की जानकारी विद्युत विभाग द्वारा काशी विद्यापीठ प्रशासन को दे दी गयी है ।