प्रधानमंत्री के स्मार्ट सिटी में बिजली ट्रिपिंग और लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान,जिम्मेदार अंजान

वाराणसी 15 जून :गर्मी के दिनों में क्षेत्रों में बिजली संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। चौकाघाट विद्युत उपकेंद्र से जुड़ा मोहल्ला चेतगंज तेलियाना व अन्य सटे क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती, ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की गंभीर समस्या रोज उत्पन्न हो गई है। हर रोज चौबीस घंटे में कई बार अघोषित बिजली घंटों कटौती की समस्या से लोग खासे परेशान हो रहे हैं। जिसमें चेतगंज वेलकम ट्रांसफार्मर से जुड़ा मोहल्ला तेलियाना में हर घंटे ही बिजली की ट्रिपिंग हो रही है। इसके चलते पंखे, कूलर, फ्रिज जैसे आवश्यक उपकरण बंद पड़े रह रहे हैं और उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। लो वोल्टेज की स्थिति ऐसी है कि इनवर्टर तक चार्ज नहीं हो पा रहे। बीते कुछ दिनों से दिन में घंटों घंटों बिजली गुल रह रही है।इसके बाद भी दिनभर में कई बार बिजली आती जाती रहती है।
बिजली की समस्या की वजह से क्षेत्र में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा कोई पूर्व सूचना नहीं दी जाती और अचानक कटौती कर दी जाती है। जिससे दिन के साथ साथ रातें भी मुश्किल हो गई हैं। जिसकी वजह से इस भीषण गर्मी में लोगों को भारी समस्याएं उठानी पड़ रही हैं। शेड्यूल के हिसाब से बिजली न मिलने क्षेत्र के लोग काफी परेशान हो रहे है ।तय शेड्यूल से काफी कम बिजली आपूर्ति हो रही है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना यहां तक है की समय पर न ही लाइनमैन का फोन उठता न ही जे ई महोदय का इस विषय पर विद्युत वितरण खंड द्वितीय अधिशासी अभियंता कुमार सौरभ से पूछे जाने पर उनका कहना है ऐसी कोई जानकारी उन्हें प्राप्त नहीं हो पाई है जिसे ध्यान में रखा जाएगा ट्रिपिंग के इस बार बार होने वाली समस्या को मै खुद भी रात रात में इसकी मॉनिटरिंग करेंगे जिससे क्षेत्र की जनता को सही तरीके से तय बिजली शेड्यूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति मिलती रहे अधिशासी अभियंता कुमार सौरभ ने बताया कि हम लोग लोगों से समय समय पर इसकी फीड बैक भी लेते रहते है ।