पूर्वांचल

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक

वाराणसी 5 सितंबर :उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति तथा जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में विकास एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गये,

●स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत निर्माणाधीन शौचालयों के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान दिया जाये तथा पुराने बने शौचालयों के प्रयोग को भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन शौचालयों जिनकी पहली किस्त जारी हो गयी हो उनका स्थलीय निरीक्षण जरूर किया जाये।

●जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया की जनपद में शिलान्यास तथा लोकार्पित होने वाली योजनाओं में माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति जरूर सुनिश्चित हो इसका ध्यान दिया जाये।

●पंचायत कार्यालयों में आमजनों को दी जा रही सेवाओं के शुल्क एक पटल पर अंकित किया जाये तथा सेवाओं को निर्धारित समयावधि में देना सुनिश्चित हो।

●जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि एसडीएम के नेतृत्व में अभियान चलाकर सभी तालाबों से अवैध कब्जों को हटाया जाये तथा लेखपाल तथा कानूनगो से सर्टिफिकेट जरूर लिया जाये की उनके क्षेत्र में तालाबों पर अवैध अतिक्रमण नहीं है।

●प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में जरूरतमंद को आवास जरूर दिया जाये तथा होने वाले सर्वे में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी जरूर सुनिश्चित हो तथा पात्रता की शर्तों से जनप्रतिनिधियों को जरुर अवगत कराया जाये।

●जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे-मील की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु समय-समय पर निरीक्षण करते हुए खाने को स्वतः खाना भी सुनिश्चित करें।

●मंत्री रविन्द्र जायसवाल द्वारा सीएमओ वाराणसी को जनपद में संचालित सभी सरकारी अस्पतालों में आमजन के सहायता हेतु हेल्प डेस्क जरूर संचालित करें तथा सभी केंद्रों पर जन औषधि केंद्रों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये।

●जिलाधिकारी को संचारी रोग अभियान की समीक्षा करते हुए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग, सफाई, छिड़काव आदि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रभावित पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें।

●जिलाधिकारी को नगर निगम तथा लोकनिर्माण के साथ बैठक करते हुए जनपद में निर्माणाधीन सभी सड़कों, पैच वर्क, स्ट्रेंथनिंग आदि की अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चत करने को निर्देशित किया।

●सभी संबंधित अधिकारी राजस्व विवादों को प्राथमिकता पर लेकर उनके समाधान सुनिश्चित करें तथा सभी अवैध अतिक्रमण को कब्जा मुक्त करना सुनिश्चित करें।

●नगर आयुक्त को जलकल तथा सीवर की समस्याओं पर तात्कालिक निवारण की व्यवस्था करते हुए उनके दीर्घकालिक निवारण पर पौराणिक शहर की महिमा के अनुरूप प्रोजेक्ट बनाना सुनिश्चित करें।

●छुट्टा पशु सड़कों पर नहीं घूमने पाये। सभी छुट्टा पशुओं को गोआश्रय स्थलों में पहुंचाना सुनिश्चित करें।

●अधिकारी समय-समय पर जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों तथा कानून-व्यवस्था के संबंध में बैठक करते हुए उनके सुझावों को जरूर लें।

●अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा द्वारा पीपीटी के माध्यम से जनपद की कानून-व्यवस्था की स्थिति प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी गयी। प्रभारी मंत्री द्वारा पुलिस व्यवस्था सकुशल सम्पन्न कराने पर पुलिस कमिश्नर समेत पूरी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तारीफ की गयी। ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष कार्ययोजना बनाने को निर्देशित किया।

●बैठक की अंत में प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद में जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में कराये जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर की गयी।

●बैठक की शुरूआत में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा पुष्पगुच्छ देकर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रभारी मंत्री के समक्ष स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत किये जा रहे कार्यों, जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं जिसमें गोवर्धन बायोगैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत, लखपति दीदी योजना, कैटरिंग दीदी, काशी प्रेरणा कैफे जिससे महिलाओं को रोजगार मिला है तथा उनकी स्थिति मजबूत हुई है, अमृत सरोवर, 120 तालाबों को जलकुम्भी से मुक्त किया गया, 200 लोकल तथा समूहों के उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, अमेजन पर उपलब्धता, आंगनवाड़ी केंद्रों पर संचालित पोषण वाटिका जिससे बच्चों के स्वास्थ्य में उचित सुधार देखने को मिला, ऑपरेशन कायाकल्प विद्यालयों के सुधार हेतु, बुलावा अभियान बच्चों की विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने को की पूरी जानकारी रखी गयी जिसपर प्रभारी मंत्री द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

●प्रभारी मंत्री द्वारा वृक्षारोपण, सामुहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कौशल विकास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम सूर्यघर योजना, राजस्व के अंतर्गत घरौनी वितरण, आईजीआरएस की भी समीक्षा की गयी।

●समीक्षा बैठक में स्टाम्प पंजीयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *