प्रभारी मंत्री ने पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी संग किया पिशाचमोचन कुंड का निरीक्षण
वाराणसी 5 सितंबर :आगामी पितृपक्ष माह में पिशाचमोचन कुंड में तर्पण-श्राद्ध कार्य हेतु लाखों लोगों का आगमन होना है। ऐसे में वहाँ पर सुगमता एवं स्वच्छता के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति तथा जनपद वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री डा नीलकंठ तिवारी संग गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा भी मौक़े पर मौजूद रहे।
बताते चलें कि आगामी पितृपक्ष माह में तर्पण-श्राद्ध कार्य हेतु लाखों श्रद्धालुओं का आगमन पिशाचमोचन के इस तालाब पर होता है। ऐसे में इस कुंड एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता, सुगमता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है। इसी व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने स्थलीय औचक निरीक्षण किया। कुछ दिन पूर्व वार्ड प्रवास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने पिशाचमोचन कुंड एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर काफ़ी अनियमितता पाई थी, जिसको दूर करने के संदर्भ में ज़िलाधिकारी एवं नगर आयुक्त वाराणसी को निर्देशित किया था। विधायक के निर्देशानुसार मौक़े पर काफ़ी दूर में फैले झाड़ियों को तत्काल हटाया गया था। इसी क्रम में कुण्ड, घाटवाक आदि की सफ़ाई-मरम्मत आदि कार्य भी होने थे। इसके अलावा व्यापक लाइट का भी प्रबंध करने हेतु विधायक ने निर्देशित किया था। प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण कर मौके पर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं कार्य को तत्काल युद्ध स्तर पर कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान मौक़े पर नगर निगम के अधिकारियों समेत उपसभापति नरसिंह दास, स्थानीय पार्षद मनीष गुप्ता, अमरेश गुप्ता, श्रवण गुप्ता आदि उपस्थित रहे